सहायता के नाम पर स्कूटी ले उड़ा व्यक्ति

author-image
New Update
सहायता के नाम पर स्कूटी ले उड़ा व्यक्ति

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर अन्तर्गत देशबन्धु पार्क इलाके में एक महिला की सहायता के करने के नाम पर व्यक्ति स्कूटी ले फरार हो गया। हालांकि कुछ ही घण्टो में रूपनारायणपुर पुलिस ने स्कूटी समेत व्यक्ति को सामडी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुदर्शन पासी बताया जा रहा है जो झारखण्ड के घोमाई थाना का रहने वाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देशबन्धु पार्क के समीप रात में महिला की स्कूटी का तेल खत्म हो जाने पर महिला स्कूटी को धका दे कर ले जा रही तभी, व्यक्ति ने सहायता के नाम पर महिला स्कूटी ले ली और जल्दी जल्दी धका दे कर दुकान से तेल भरवा कर फरार हो गया, तत्काल महिला ने रूपनारायणपुर पुलिस को सूचना दी, इधर स्कूटी को लेकर फरार व्यक्ति के स्कूटी का तेल सामडी के समीप खत्म हो गया जिसके बाद व्यक्ति बहुत हड़बड़ी करने लगा, जिसको देख संदेह होने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने मौके पर पहुँच स्कूटी देख व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।