स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक लग्जरी क्रूज लाइनर के नाइट क्लब में करीब 60 यात्रियों के बीच एक घंटे तक चली धक्का मुक्की वायरल हो गई। तीनतरफा प्रेम प्रसंग की वजह से मारपीट हुई थी। क्रूज लाइनर पर मौजूद अधिकतर यात्री इस लड़ाई का हिस्सा बन गए और जमकर एक दूसरे पर प्लेट और ग्लास की बरसात कर दी। देखिए वीडियो।