कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

author-image
New Update
कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हिन्दुस्तान केबल्स पुर्नवाशन समिति के तत्वावधान में चित्तरंजन अनुभव अवृति चर्चा केंद्र की पहल से रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में आयोजित दो दिवसीय काव्य उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम के दूसरे दिन हिन्दी एंव बंगाल के कवियों, कलाकारों समेत क्षेत्र में कोरोना काल मे प्रथम श्रेणी में रह कर समाज सेवा में आगे रहे ऐसे कोरोना योद्धाओं को पुष्प गुच्छ एंव मोमेंटम दे कर सम्मानित किया।

रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स पुर्नवाशन समिति के सचिव सुभाष महाजन ने क्षेत्र के विशिष्ट समाज सेवी भोला सिंह को कोरोना काल मे सबसे अधिक लोगो की सेवा एंव बिना कोरोना से डरे समाज सेवा में आगे रहने के लिये कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार समेत वैसे सभी लोगो को सम्मनित किया जो कोरोना के समय प्रथम श्रेणी में रह कर समाजसेवा में आगे रहे थे।