टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया के द्वारा आयोजित एक दिवसीय नाॅक आउट आदिवासी फुटबॉल खेल टुनामेनट का आयोजन नेता जी संघ फुटबॉल मैदान में किया गया। इस खेल में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया खेल का शुभ आरम्भ से पहले मारे गये एक पुलिस अधिकारी निताय हलदार एसएसआइ के आत्मा के शान्ति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया। खेल का उद्घाटन जामुड़िया थाना के प्रभारी राहुल देव मंडल एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी एवं जामुड़िया के कर्मदख अनिमेष बैनर्जी ने फुटबॉल को किक मार किया। खेल का फाइनल मैच बीरकुल्टी एवं रानीसयर के बीच खेला गया जिसमें पलानटी के दौरान बीरकुल्टी ने अपने विरोधी टीम रानीसयर को हराकर फाइनल में ट्रफि पर अपना कब्जा किया। मेनआफ दा मैच का पुरस्कार रानीसयर की खिलाड़ी कोमल कुमारी एवं मेनआफ सिरीज का पुरस्कार बीरकुल्टी की खिलाड़ी राधा विश्वास को दिया गया। इस दौरान मौके पर जिला सभापति सुभद्रा बाऊरी ने सभी प्रेस क्लब को धन्यवाद देते हुए उन्होंने ने कहा कि आज जो महिला फुटबॉल टुनामेनट का आयोजन किया गया है यह काबिले तारीफ है। इस इलाके में महिला फुटबॉल टुनामेनट बहुत ही कम देखने को मिलता है। अगर किसी प्रकार का सहयोगिता प्रेस क्लब को चाहिये तो मै उनके साथ सब समय है। मौके पर एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, असुतोष कुमार चौधरी, अनिमेष बैनर्जी, विश्वनाथ बाऊरी, चुरूलिया फाड़ी के प्रभारी विश्वजीत राॅय, मुसतफिज हसन, शेख शानदार, बंदना रूईदास, तापस तिवारी के आलावा प्रेस क्लब के सभी सदस्य गन मौके पर उपस्थित थे।