स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सावन में शिवलिंग का अभिषेक दूध-दही, शहद आदि चीजों से किया जाता है। साइंस की नजर से देखें तो बारिश के इस मौसम में दूध और दूध से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए, इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं। मौसम में बदलाव के कारण जठराग्नि कमजोर हो जाती है, इससे पाचन ठीक नहीं रहता है। इस दौरान दूध नहीं पचने के कारण कफ और वात की समस्या बढ़ने लगता है। पहले के समय में लोग सावन आते ही दूध का त्याग कर देते थे और वह दूध शिव जी को चढ़ाते थे।