निगम के बोर्ड बैठक में लिए गए अहम फैसले

author-image
New Update
निगम के बोर्ड बैठक में लिए गए अहम फैसले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मंगलवार को हुए आसनसोल नगर निगम के बोर्ड की बैठक में विकास को लेकर चर्चा की गई वहीं कई अहम फैसले भी लिए गए। इस दौरान डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि बैठक में कई जरूरी विषयों पर बातचीत हुई। बारिश के मौसम में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी जलजमाव न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाने की बात कही गई। इसके अलावा पूरे नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति प्रदान करने पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि जलजमाव से बचने के लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी हाई ड्रेनों की सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट के रखरखाव को लेकर सिमोको नामक जो कंपनी अभी तक इस कार्य को कर रही थी उसका कार्य संतोषजनक नहीं था। उसकी जगह किसी और कंपनी से यह कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्टी में नई जल परियोजना के तहत घर-घर जल संयोजन देने पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। जामुड़िया में भी पानी की आपूर्ति पहले से बेहतर की जा सकी है। वही पार्किंग और हार्डिंग के टेंडर के सवाल पर अभिजीत घटक ने कहा कि पार्किंग और हार्डिंग दोनों का ही टेंडर हो चुका है। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज के बैठक में आसनसोल के विकास को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई।