टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जहाँ एक ओर गरीब लोगों को सेवा हेतू ओर उन्हे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल को खोला जाता है वही जामुड़िया नंदी रोड स्थित एमबी लायंस अस्पताल में अचानक ताला जड़ देने से उस अस्पताल में कार्य कर रहे नर्स ओर डाक्टर को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ पर अपने इलाज कराने के लिए आये गरीब लोगों को भी ताला लग जाने के कारण अस्पताल से बगैर इलाज करायें वापस अपने घर जाना पड़ रहा है अचानक मारे गये ताला के बारे में पूछे जाने पर एक नर्स ममता दास ने बताया कि यहाँ पर हमलोग कुल 15 स्टफ है।
आज सुबह अचानक आकर एमबी लायंस अस्पताल के अधिकारी ने मुख्य गेट अस्पताल एवं मेडिकल में ताला लगाकर चले गए जिसके कारण हम लोगो को सहित यहाँ पर इलाज कराने के लिए आये लोग बगैर इलाज करायें वापस अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना के असली कारणों का तो हम को नहीं पता लेकिन बताया जा रहा है कि रिन्यूअल ना होने की वजह से ऐसा हुआ है।
कार्तिक बनर्जी ने कहा कि आज तो हद हो गई और अस्पताल की नर्सों तक को बंद कर दिया गया उन्होंने कहा कि उन लोगों को 7 दिन के अंदर यहां से चले जाने को कहा, माना जा रहा है जबकि नियम के अनुसार उनको कम से कम 6 महीने का समय देना चाहिए था। दूसरी तरफ मरीजों का इलाज करने आए ड अभिजीत सरकार ने कहा कि वह यहां मरीजों का इलाज करने अपने चेंबर आए थे लेकिन ताला लगा दिया गया जिससे वह अभी अस्पताल के अंदर ही बंद हो गए हैं उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हुआ यह उनको नहीं पता।