स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओलंपिक में आज तीन अगस्त एशियाई रिकॉर्डधारी शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना पाए। तेजिंदर ओलंपिक में पहले प्रयास में ही वैध थ्रो फेंक सके जो 19 . 99 मीटर का था। कंधे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले तूर के दो प्रयास अवैध रहे।