आरपीएफ ने 200 विदेशी पक्षी को किया बरामद

author-image
New Update
आरपीएफ ने 200 विदेशी पक्षी को किया बरामद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ट्रेन की चेकिंग के दौरान शालीमार-पटना दुरंत एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने दबिश देकर करीब 200 विदेशी पक्षी बरामद किया। पक्षीयों को लेकर जा रहा मो. समीर कोलकाता राजाबाजार का निवासी हैं। उसके पास उन पक्षियों को ले जाने कोई वैध कागजात नहीं था। पक्षियों के साथ मो. समीर को आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। आसनसोल(टी) रेंज वन कार्यालय के अधिकारियों को सूचित किया गया। जांच के बाद उन्होंने बताया कि बरामद पक्षियों का परिवहन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत दंडनीय नहीं है। ऐसे में यह पक्षी वन विभाग के हवाले नहीं किए जा सकते हैं। बिना उचित बुकिंग के पक्षियों को रेलवे में ले जाने के लिए मो. समीर से 3625 रुपये वसूले गए। उसके बाद मो. समीर को सभी पक्षियों के साथ छोड़ दिया गया।