राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज:
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पॉवरग्रिड मैथन इकाई) के सीएसआर कोष से 51.17 लाख रुपये द्वरा सालानपुर ब्लॉक स्तिथ पिठाकेयरी स्वास्थ्य केंद्र का अस्पताल बाउंड्री वाल निर्माण समेत अस्पताल में नवीनतम स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराया जयेगा। बता दे कि स्वास्थ्य केंद्र सीएसआर कोष से स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी का निर्माण समेत नवीनतम उपकरण जैसे कि ईसीजी, एक्स-रे मशीन, मरीजों के लिए नये बेड उपलब्ध कराए जाएंगे।
बुधवार सालानपुर ब्लॉक बीडीओ कार्यालय में हुये बैठक में ब्लॉक बीडीओ राजेश कुमार, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएज सुब्रोतो सीट, समिति के स्वास्थ्य कर्माअध्यक्ष उत्पल कार, जूनियर इंजीनियर रितिक बनर्जी, समेत पावर ग्रिड के दुर्गापुर वरिष्ठ महाप्रबंधक मधुसूदन दत्ता, मैथन पावर ग्रिड सब-स्टेशन प्रभारी अंजनी कुमार(डीजीएम) मौजूद रहे।
इस संबंध में पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि पावर ग्रिड के सहयोग से पीठाकेयरी स्वास्थ्य केंद्र के विकास के लिए 51.17 लाख रुपये आवंटित किए जा रहे है जिससे अस्पताल को बॉउंड्री वाल समेत नवीनतम उपकरण मिलेगा। यह प्रयास 2019 से किया जा रहा था जिसमे अब सफलता मिली है।
वही पावर ग्रिड दुर्गापुर के वरिष्ठ महाप्रबंधक मधुसूदन दत्त ने कहा कि पावर ग्रिड द्वरा सीएसआर कोष से लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं, और आगे भी किये जायेंगे, क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र के विकास नवीनतम उपकरण उपलब्ध करवाई जायेगी।