टाटा पॉवर से जुड़े रिश्वत मामले में सीबीआई की कार्रवाई

author-image
New Update
टाटा पॉवर से जुड़े रिश्वत मामले में सीबीआई की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टाटा पॉवर से जुड़े रिश्वत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार कार्रवाई की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस दौरान पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक बीएस झा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में टाटा पावर के कार्यकारी उपाध्यक्ष देशराज पाठक और सहायक उपाध्यक्ष आरएन सिंह भी हैं।