सीआरपीएफ द्वारा असम पुलिस में विश्वस्तरीय कमांडो तैयार किए जाएंगे

author-image
New Update
सीआरपीएफ द्वारा असम पुलिस में विश्वस्तरीय कमांडो तैयार किए जाएंगे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 'सीआरपीएफ' द्वारा असम पुलिस में विश्वस्तरीय कमांडो तैयार किए जाएंगे। सीआरपीएफ डीजी ने असम पुलिस के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें 'सशस्त्र शाखा' की नव सृजित 'असम कमांडो बटालियन' के नए भर्ती हुए 'एसआई' व 'सिपाहियों' को ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी। यह ट्रेनिंग, सीआरपीएफ के चार केंद्रों पर शुरु होगी। लगभग 43-52 सप्ताह की इस ट्रेनिंग पर 30.56 लाख रुपये खर्च होंगे।