स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: असम पुलिस के 500 सिपाही, बिहार के राजगीर स्थित सीआरपीएफ सेंटर पर ट्रेनिंग लेंगे। यूपी के अमेठी स्थित ट्रेनिंग केंद्र पर 1000 सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मध्यप्रदेश के नीमच में 720 पुरुष सिपाही और 180 महिला सिपाही ट्रेनिंग लेंगे। यह ट्रेनिंग अगस्त से शुरू होगी। 320 एसआई, जिनमें 314 पुरुष और 06 महिला शामिल हैं, इन्हें मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग कालेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिपाहियों की ट्रेनिंग पर 26.40 लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि एसआई की ट्रेनिंग के लिए 4.16 लाख रुपये जमा कराने होंगे।