जानिए, कब से शुरू होगा योनेक्स ताइपे ओपन 2022

author-image
Harmeet
New Update
जानिए, कब से शुरू होगा योनेक्स ताइपे ओपन 2022

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : 19 जुलाई यानी मंगलवार से योनेक्स ताइपे ओपन 2022 होने जा रहा है। ताइपे ओपन 2022 का आयोजन चीनी ताइपे बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा ताइपे हेपिंग बास्केटबॉल जिमनैजियम में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट शुरू हुई है वर्ष 1980 में। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, इस साल इवेंट की वापसी के बाद शटलर बहुत खुश है।