स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय महिला आयोग ने केरल में नीट यूजी 2022 परीक्षा से पहले स्क्रीनिंग के दौरान कई छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारने के लिए मजबूर किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए समयबद्ध रिपोर्ट तलब की है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि यह घटना बेटियों के मान- सम्मान के लिए शर्मनाक और अपमानजनक है। नीट यूजी 2022 की परीक्षा रविवार, 17 जुलाई को देश-विदेश के 550 से अधिक शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 18.72 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे। इनमें से करीब 10 लाख छात्राएं हैं। परीक्षा के दौरान केरल के कोल्लम स्थित एक निजी परीक्षा केंद्र पर यह प्रकरण सामने आया है।