न्यूटाउनशिप थाने की पुलिस पर लगा ये आरोप

author-image
New Update
न्यूटाउनशिप थाने की पुलिस पर लगा ये आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाने की पुलिस पर 21 जुलाई की सभा के लिए माकपा नेता को फोन करने का आरोप लगा है। न्यूटाउनशिप थाने में माकपा नेतृत्व ने ज्ञापन सौंपा। सीपीआईएम नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि माकपा नेता को सोमवार शाम को फोन करके पूछा गया कि क्या धर्मतला जाने में कोई दिक्कत है। सुरभि घोष के पति नयन घोष ने फोन का जवाब दिया। इसी को लेकर मंगलवार सुबह से ही माकपा नेतृत्व काफी नाराज़ था। माकपा नेतृत्व ने मांग की कि कॉल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

दुर्गापुर की न्यू टाउनशिप पुलिस ने किया कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में सुरभि घोष के पति नयन घोष ने कहा कि कल शाम अचानक उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बिधाननगर पुलिस फांड़ि से बोल रहे हैं और उनसे पूछा गया कि 21 जुलाई को कोलकाता जाने में उनको कोई दिक्कत तो नहीं है। उन्होंने फोन करने वाले से कहा कि उनको शायद कोई गलती हो रही है वह सीपीएम से जुड़े हैं और उनको कोलकाता नहीं जाना लेकिन फोन करने वाले ने कहा कि कोलकाता जाने वालों की सूची में उनका नाम है और यही वजह है कि वह उनसे यह पूछ रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने बार-बार कहा कि वह मां पास के हैं तब फोन करने वाले ने फोन काट दिया। वहीं इस मामले पर माकपा के नेता ने तीव्र आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे साफ झलकता है कि टीएमसी किस तरह से 21 जुलाई के लिए भीड़ इकट्ठा कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का डर दिखाकर लोगों को 21 जुलाई के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में फांड़ी को ज्ञापन सौंपा गया है वह चाहते हैं कि फोन करने वाला आज जिस के कहने पर फोन किया गया है दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।