बंदर के आतंक के खिलाफ सड़क अवरोध

author-image
New Update
बंदर के आतंक के खिलाफ सड़क अवरोध

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पिछले 2 महीनों से जमुड़िया के चंदा इलाके के लोग एक बंदर के आतंक से काफी परेशान हैं। लोगो की माने तो अब तक सौ से अधिक लोगों को बंदर काट चुका है। इसका शिकायत पुलिस और वन विभाग से भी की गई लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। जिससे नाराज़ होकर शुक्रवार को स्थानीय लोगो ने आसनसोल जमुड़िया रोड को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद स्थानीय नागरिकों ने यह अल्टीमेटम देते हुए अवरोध को हटाया की जल्द ही बंदर को नहीं पकड़ा गया, तो वे लोग राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरोध कर देंगे।