आखिर हर साल 28 जुलाई को ये परिवार क्यों रक्तदान शिविर का आयोजन करते है?

author-image
New Update
आखिर हर साल 28 जुलाई को ये परिवार क्यों रक्तदान शिविर का आयोजन करते है?

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अर्क को गुजरे 10 साल हो गए हैं। आज भी उनकी मौजूदगी सब महसूस कर सकते है। हर साल की तरह इस साल भी उनके जन्मदिन पर परिवार ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। हर किसी के सुख-दुख में साथ देने वाला लड़का ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो गया। दुर्गापुर के कुरुरिया डांगा क्षेत्र के प्रमोद नगर निवासी अर्क सरकार पढ़ाई के अलावा खेलों में भी उतना ही माहिर था। ब्लड कैंसर के इलाज के लिए बहुत मात्रा में रक्त की आवश्यकता हुई थी। लाख कोशिशों के बाद भी सरकार परिवार अर्क को को नहीं बचा पाए। आखिरकार, दस साल पहले, 21 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। तब से अर्क का जन्मदिन मनाने के लिए, परिवार हर साल 28 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इस बार भी इस्पात नगर के एएसपी स्टेडियम में आयोजित 10वें वार्षिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में करीब 60 लोगों ने रक्तदान किया। सीआईएसएफ के कई जवान दुर्गापुर संभागीय अस्पताल के सहयोग से शिविर में रक्तदान करने के लिए आगे आए। उन्होंने इस भावना को सलामी दी। अर्क के परिवार और रिश्तेदारों ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने और रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के लिए सभी से रक्तदान करने के लिए आगे आने का आग्रह किया।