जहां हाई कोर्ट के न्यायधीशों ने लगाया पेड़ वही दर्जनों पेड़ काटे गये

author-image
New Update
जहां हाई कोर्ट के न्यायधीशों ने लगाया पेड़ वही दर्जनों पेड़ काटे गये

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: कुछ दिन पहले मैथन इलाको को क्लीन और ग्रीन करने की वकालत कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायधीशों की थी और इस बाबत मैथन के एक लॉज में ज़िले के डिस्ट्रिक्ट जज, डीएम, पुलिस अधीक्षक समेत सभी आलाधिकारियों को लेकर एक महत्तपूर्ण बैठक की थी। लेकिन भू माफिया है कि उनको किसी का डर ही नही है।

मैथन डैम की खूबसूरती और प्राकृतिक संपदा को मानो भू-माफियाओं की नज़र लग गयी गई है। बीते 10 जुलाई पेडों की अवैध कटाई बंद होने के बाद आज गुरुवार को दुबारा कल्यानेश्वरी मैथन डैम पुलिस बागान के निकट दर्जनों पेड़ो की बलि चढ़ा दी गई, कहीं होटल बनाने की होड़ तो कही जमीन की हेराफेरी और फिर पेड़ो की अवैध कटाई अब सालानपुर ब्लॉक में आम बात हो गई है। पुलिस बगान के निकट ही बिना अनुमति के दर्जनों पेडों की कटाई कर दी गई, इसके पूर्व भी दिन के उजाले में ही करीब दर्जनों अर्जुन के पेड़ो को काट दिया गया था। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मैथन जंगल रोड स्थित पुलिस बगान के ठीक समीप देंदुआ पंचायत मोजा होदला अंतर्गत तकरीबन  34 कट्ठा जमीन की घेराबंदी की जा रही है, बताया जाता है कि बथानबाड़ी गाँव के सत्ताधारी दल के नेता जॉयदेव गोराई स्वयं को उक्त जमीन का मालिक बताते है और जमीन की घेराबंदी की जा रही है। पुलिस और वन विभाग को ठेंगा दिखा कर एक बार फिर अपनी पहुँच और राजनीतिक संरक्षण का डंका बजाकर पुलिस और वन विभाग को बौना साबित कर रहे है। दुर्गापुर डिवीजन डीएफओ बुद्धदेव मंडल ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।