जानिए त्रेता युग का 5 सौ साल पुराना मंदिर के बारे में

author-image
New Update
जानिए त्रेता युग का 5 सौ साल पुराना मंदिर के बारे में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी इलाके में बसुही नदी के किनारे स्थापित है भगवान शिव का प्रसिद्ध दियावांनाथ मंदिर। पंगुलबाबा कुटी, करियांव, मीरगंज के महंत ब्रह्मचारी आत्मानंद जी का कहना है कि ये शिवलिंग भगवान श्रीराम के सबसे छोटे भाई शत्रुघ्न द्वारा स्थापित है। ऐसा मान्यता है की ये मंदिर करीब 5 सौ साल पुराना है। सावन और शिवरात्रि में श्रद्धा और भक्ति का बड़ा केंद्र बन जाता है ये मंदिर। मंदिर में इन दिनों हजारों की संख्या में तड़के से ही भक्तों का तांता लगा रहता है। प्रयागराज से गंगा और आसपास इलाके की पवित्र नदियों से जल लाकर कांवड़िए दियावांनाथ का अभिषेक करते हैं। इस मंदिर की इतनी मान्यता है कि देश के अलावा विदेश से भी भक्त यहां अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते रहते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह सरकार इसको विस्तार देने के लिए सहयोग करना चाहिए। ​