जानें राखी मनाना किस दिन रहेगा मंगलकारी

author-image
New Update
जानें राखी मनाना किस दिन रहेगा मंगलकारी

स्टॉफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को भद्रा लगने से रक्षाबंधन दो दिन का हो गया। ज्योतिषियों की गणना में यह 11 और 12 अगस्त में उलझ गया है। ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश के मुताबिक श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को श्रावणी पर्व अर्थात् रक्षाबंधन का पर्व होता है।

पंचांगों की भिन्नता के चलते 11 या 12 का भ्रम उत्पन्न हुआ है। 11 को सुबह 10:39 बजे चतुर्दशी है, तत्पश्चात् पूर्णिमा लगेगी। पूर्णिमा 12 को केवल 07:06 मिनट तक है। इससे कुछ लोग 11 अगस्त को श्रेष्ठ मानते हैं। कुछ विद्वानों का मानना है कि 11 को पूर्णिमा शुरू होते ही उस कालखण्ड से भद्रा शुरू हो जाएगी। सुबह 10:39 बजे से भद्रा शुरू होकर रात 08:53 तक तक रहेगी।