डेंगू को लेकर एक बैठक का आयोजन

author-image
New Update
डेंगू को लेकर एक बैठक का आयोजन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज के बोरा दो कार्यालय में एमएमएस देवेंद्र भगत की अध्यक्षता में डेंगू को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में डेंगू की रोकथाम पर चर्चा की गई यहां देवेंद्र भगत के अलावा कौशिक सेन गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे। इसके अलावा सुपरवाइजर भी यहां पर उपस्थित थे।



इन सुपरवाइजर को लोगों के घर-घर जाकर डेंगू से संबंधित चीजों के बारे में लोगों को जागरूक करने की हिदायत दी गई। इस संदर्भ में रानीगंज के बीएमओएच डॉ अरशद अहमद ने कहा कि आज डेंगू को लेकर बोरो दो कार्यालय में एक जरूरी बैठक हुई। उन्होंने बताया कि रानीगंज ब्लॉक में 5 लोगों को डेंगू हुआ था जिनका आसनसोल जिला अस्पताल में निशुल्क इलाज किया गया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वह अपने अपने घरों में स्वच्छता बरकरार रखें साफ सफाई बरतें पानी जमने ना दें ताकि डेंगू के मच्छर न पनप सकें। उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने अपने घरों में स्वच्छता बरतेंगे तो डेंगू का अपने आप खत्म हो जाएगा।