एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शिल्पांचल की प्रसिद्ध दरगाह डिसरगढ़ मजार शरीफ के खादिमों ने भू माफियाओं पर संगीन आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि काफी दिनों से भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मजार शरीफ प्रांगण की जमीनों को कब्जा कर आम लोगों को गुमराह कर बेचा जा रहा है। कई लोग भू-माफिया के गुमराह में आकर वहां अवेध जमीनो पर पक्के मकान भी बना लिया हैं। इसी के मद्देनजर बुधवार को डिसरगढ़ मजार शरीफ कमेटी के द्वारा कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय में बीएलआरओ रेवेन्यू ऑफिसर सेकत चट्टोपाध्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अवेध रूप से भू माफियों और बीएलआरओ की मिली-भगत से जमीनों को अपने नाम कर के बैचने का आरोप लगाया है। वही बीएलआरओ रेवेन्यू ऑफिसर सेकत चट्टोपाध्य ने आश्वासन दिया कि आने वाली बुधवार को मजार कमेटी के साथ बैठक की जायेगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।