स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक दिल्ली में कैमरों से तीन तरह के चालान होते हैं। इनमें ओवर स्पीड (तेज रफ्तार), लाल बत्ती तोड़ना और स्टॉप लाइन वॉयलेशन का चालान कैमरों से होते हैं। इस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ट्रैफिक इंटेलीजेंस मैंनेजमेंट सिस्टम के तहत इस तरह का तकनीक लगाई जा रही है। इस तकनीक के तहत दिल्ली में आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। हालांकि राजधानी में पहले से जगह-जगह कैमरे लगे हुए हैं। इनसे ओवर स्पीड, रेड लाइट जपिंग व स्टॉप लाइन वॉयलेशन के चालान होते हैं। इस नई तकनीक के तहत बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वाले लोगों के चालान किए जाएंगे।