राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कल्यानेश्वरी कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स फैरोटेक कारखाना में बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे राज्य सरकार की जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान कारखाना में भगदड़ की स्थिति उतपन्न हो गई, छापेमारी टीम में राज्य सरकार की जीएसटी (कर) विभाग की दो गाड़ियों में लगभग दर्जन भर अधिकारी शामिल थे। अलबत्ता टीम पहुँचते ही कारखाना प्रबंधन तथा सुरक्षा कर्मियों ने सभी द्वारा को बंद कर दिया, एवं अधिकारियों को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया। कॉफी मसक्कत के बाद छापेमारी टीम जबरन गेट खुलवाकर अंदर प्रवेश किया। बताया जाता है तब तक कंपनी के कई कर्मचारी जीएसटी से जुड़े कागजात लेकर भाग चुके थे।
हालांकि इम्पेक्स फैरोटेक कारखाना प्रबंधनक निदेशक रंजीत बर्णवाल को जीएसटी अधिकारियों ने दबोच लिया एवं घंटो कारखाना कार्यालय में ही पूछताछ किया इस दौरान अधिकारी कंपनी में आने वाली रो मेटीरियल एवं प्रोडक्शन मेटीरियल, लेन देन तथा लेखा जोखा, कंप्यूटर डाटा के साथ जीएसटी से जुड़ी कागजातों की गहन जांच करने में जुटी है। जीएसटी अधिकारियों की टीम दोपहर एक बजे से लेकर संध्या 7 बजे समाचार लिखे जाने तक छापेमारी और पूछताछ जारी थी। सामाचार संकलन करने गए मीडिया कर्मियों को भी कारखाना प्रबंधन द्वारा गेट पर ही रोक दिया गया। हालांकि इस दौरान इम्पेक्स फैरोटेक कारखाना प्रबंधनक निदेशक रंजीत बर्णवाल से दुर्भास पर संपर्क करने पर उन्होंने छापेमारी की बात से इनकार कर दिया एवं उन्होंने कहा जीएसटी की टीम घूमने आई है। हालांकि सूत्रों की माने तो जीएसटी अधिकारियों को जीएसटी चोरी कर कंपनी द्वारा कच्चा कागजात पर माल ख़रीदने बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद जीएसटी द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई। जानकारों की माने तो बंगाल झारखंड बॉर्डर नजदीक होने के कारण दोनों राज्यों की जीएसटी समेत सेंट्रल जीएसटी की भी धड़ल्ले से चोरी की जाती आ रही है, जिसका अकड़ा करोड़ो के पार बताई जा रही है।