ट्विन टावर के गिराए जाने के बाद खाली हुई जमीन का क्या होगा?

author-image
Harmeet
New Update
ट्विन टावर के गिराए जाने के बाद खाली हुई जमीन का क्या होगा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नोएडा में सुपरटेक कंपनी की ओर से बनाए गए ट्विन टावर को गिरा दिया गया। भ्रष्टाचार की दोनों इमारतों को जमींदोज होने में महज आठ सेकेंड लगे। टावर में जैसे ही ब्लास्ट शुरू हुए, धूल का गुबार उठना शुरू हो गया। कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इस धूल के गुबार को देखा। आसपास की 50 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से धूल से पट गईं। पास की दो सोसायटी में चाहरदीवारी क्षतिग्रस्त हुई है। धमाका इतना तेज था कि फरीदाबाद फ्लाईओवर तक कांप उठा। मौके पर करीब 60 से 80 हजार टन मलबा इकट्ठा हो गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मलबे का क्या होगा? ट्विन टावर के गिराए जाने के बाद खाली हुई जमीन का क्या होगा?v