स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऑस्कर पुरस्कारों में हर साल इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड कैटेगरी में मुकाबला करने के लिए दुनिया के तमाम देशों से उनका आधिकारिक प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्में भेजी जाती हैं। अगले साल 12 मार्च को होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारतीय फिल्मों में से किसी एक फिल्म की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और, इस काम की निगरानी जिस संस्था के हवाले है, उसका नाम है, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया।