स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज पहली बार जंगलमहल के दौरा पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। झाड़ग्राम स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल हुईं। ममता बनर्जी आदिवासियों की पांजी साड़ी पहनीं और आदिवासियों के साथ नृत्य भी किया। इस अवसर पर ममता बनर्जी आदिवासियों के वाद्य यंत्र धमसा भी बजाती दिखाई दीं। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासियों के साथ झुमुर भी बजाया।