टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड और जामुड़िया थाने द्वारा पुलिस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर थाना मोड़ में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए नाटक के माध्यम से जनता को सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। नाटक के माध्यम से यातायात नियमों को समझाया गया। इसके उपरांत एक रैली भी निकाली गई जो जमुरिया बस स्टैंड से शुरू होकर जामुड़िया बाजार होते हुए सिनेमा मोड़ पर खत्म हुई। इसके बाद एसीपी ट्रैफिक 2 प्रदीप मंडल ने गाड़ी चलाते समय कई नियमों की जानकारी दी। यहां एसीपी ट्रैफिक 2 प्रदीप मंडल, एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेश सावड़िया जामुड़िया थाना के कार्यवाहक अधिकारी राहुल देव मंडल, जामुड़िया ट्रैफिक ओसी अर्नब मंडल, वार्ड नंबर एक के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, जामुड़िया थाने के एसआई सुदीप्त भारचर्ज के अलावा, थाने के पुलिस व यातायात अधिकारी मौजूद रहे।