स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने रविवार को जम्मू में कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार जनसभा की। उन्होंने नई पार्टी बनाने के बारे में लोगों के सामने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई पार्टी के नाम पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के लोग इसका नाम और निशान तय करेंगे। अपनी पार्टी को वह हिंदुस्तानी नाम देंगे। पार्टी के मुख्य मुद्दे पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार की बहाली होगी। आजाद ने कहा कि कांग्रेस हमने अपने खून-पसीने से बनाई है। जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच केवल ट्वीट, एसएमएस और कम्प्यूटर तक है। वो डिबेट में खुश रहें, उन्हें वही नसीब हो। हम बुजुर्गों, किसानों के साथ ठीक हैं। उन्हें उनकी शहंशाही मुबारक। तंज कसते हुए आजाद ने कहा कि अल्लाह हमें जमीन नसीब करें और उन्हें ट्वीट नसीब करें।