एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बंगाली समुदाय में मांस-मछली का खाने का चलन है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों बंगाली लोग दुर्गा पूजा के समय नॉनवेज खाते हैं। तो इस मामले में एक बात सामने आई है। बंगाली लोगों की आस्था देवी दुर्गा से जुड़ी है न कि खान-पान से। बंगाल में मछली मुख्य और प्रिय भोजन है। बंगाली लोग अधिकतर मांस-मछली का सेवन करते ही हैं। यह वहां का मुख्य भोजन है तो ऐसे में नवरात्रि में भी मांस-मछली बंद नहीं किया जाता है। हालांकि नवरात्रि में बंगाली समुदाय के कुछ लोग नॉनवेज खाते हैं जबकि कुछ नहीं। वहीं एक दूसरी ऐसी भी मान्यता है कि दुर्गा पूजा के मौके पर विवाहित महिलाएं मांस-मछली खा सकती हैं लेकिन इन दिनों बंगाली ब्राह्मण विधवा स्त्री को पारम्पारिक सात्विक भोजन करने का रिवाज है।