स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोलकत्ता का रसगुल्ला हो या संदेश ये ऐसी मिठाईयां हैं जो वर्ल्ड फेमस हो चुकी हैं लेकिन दुर्गा पूजा के खास मौके पर कौन सी मिठाई खायी जाती है ये भी जानिए।
मिष्टी दोई: वैसे तो मिष्टी दोई फेमस बंगाली स्वीट्स में से एक है जो ना सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी है।
छैना खीर: खीर तो आपने कई तरह की खायी होगी। केसर खीर, चावलों की खीर, मखाने की खीर लेकिन बंगाली छैना खीर की बात ही अलग है। छैना खीर पनीर, खोया, किशमिश और काजू से बनायी जाती है।
संदेश: वैसे कोलकत्ता की बात करें तो बाज़ार में तो संदेश मिलता ही है लेकिन की लोग इसे मां दुर्गा को भोग लगाने के लिए घर पर भी बनाते हैं।
रसमलाई: रसमलाई का स्वाद बेहद अच्छा होता है। अगर आप चाशनी वाली मिठाई नहीं खाना चाहती तो आप रसमलाई खा सकती हैं।