स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बंगाल से भागे सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित को आरपीएफ ने कालका मेल एक्सप्रेस से दबोच लिया। उसके बैग से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। उसे दिल्ली आरपीएफ को सुपुर्द करने के लिए इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की टीम रवाना गई है। दिल्ली की आरपीएफ की टीम वहां से बंगाल ले जाएगी।
बंगाल के जिला टीटागढ़ में सात सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में विकास शाव, छोटू, सोनू और जुनैद के खिलाफ के 376 डी में मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों आरोपितों ने नशेबाजी करने के बाद वारदात की थी। एक आरोपित मोबाइल की दुकान चलाने वाला जुनैद अख्तर पुत्र मो. मुस्तफा आफौर ईस्ट टोला सारन बिहार से भाग निकला था।