स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चुनाव आयोग से कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर शिकायत की है। आयोग ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों का कथित तौर पर राजनीतिक हित साधने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। एनसीपीसीआर ने मांग की है कि इस मामले में कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई हो और पूरे मामले की जांच की जाए।