कुल्टी में विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई

author-image
New Update
कुल्टी में विभिन्न स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: भगवान विश्वकर्मा पूजा देश के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में मनाई जा रही है। वह नजारा राज्य के पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी ब्लॉक में देखने को मिला। नियामतपुर, सीतारामपुर, बराकर, दिसरगढ़, सांकतारिया, चिंकुरी और पंडालों सहित कुल्टी ब्लॉक के विभिन्न कारखानों, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, टोटो और ऑटो स्टैंड में शनिवार सुबह से भगवान विश्वकर्मा पूजा चल रही है। कई विश्वकर्मा परिवारों के घरों में हवन पूजन का आयोजन हुआ। लोगों ने अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की सफाई की और पूजा अर्चना की गई। साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है। विश्वकर्मा जयंती हर साल के 17 सितंबर को भारत देश में धूमधाम से मनाई जाती है। जयंती के दिन देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में लोहे की दूकान, वाहन शोरूम, सर्विस सेंटर आदि में पूजा की जाती है।