स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री ने आज शनिवार को ITI के कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहली बार ITI के 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। 40 लाख से ज़्यादा छात्र हमारे साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए हैं। मैं आप सब को कौशल दीक्षांत समारोह की बहुत शुभकामना देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में पहला ITI 1950 में बना था। इसके बाद के सात दशकों में 10 हजार ITI’s बने। हमारी सरकार के 8 वर्षों में देश में करीब-करीब 5 हजार नए ITI’s बनाए गए हैं। बीते 8 वर्षों में ITI’s में 4 लाख कौशल विकाससे ज़्यादा नई सीटें भी जोड़ी गई हैं।