मोदी सरकार के फैसले से क्‍यों उलझन में हैं बंगाल के कलाकार

author-image
New Update
मोदी सरकार के फैसले से क्‍यों उलझन में हैं बंगाल के कलाकार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा देश ही पूरी दुन‍िया में मशहूर है। यूनेस्को ने कोलकाता की दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया है। लेक‍िन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक फैसले के चलते बंगाल के कलाकार परेशान हैं। दरअसल दुर्गा पूजा से तीन महीने पहले केंद्र की ओर से थर्मोकॉल (पॉलीस्टीरिन) पर प्रतिबंध लगा द‍िया गया था। इसके बाद से पश्चिम बंगाल में कलाकार अजीब स्थिति में फंस गये हैं क्योंकि वे लंबे समय से पंडालों को सजाने और मूर्तियों के आभूषणों के लिए इसी प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कलाकारों का मानना है कि बेहतर होता कि सरकार इस प्रोडक्‍ट के पर्यावरण पर दुष्प्रभावों को लेकर उनके बीच जागरुकता अभियान चलाती और उन्हें इसका विकल्प तलाशने के लिए कुछ समय देती। दरअसल केंद्र सरकार ने एक जुलाई को पॉलीस्टीरिन के अलावा प्लेट्स, कप, स्ट्रा जैसे स‍िंगल यूज वाले चिह्नित किए गए प्लास्टिक प्रोडक्‍ट के मैन्युफैक्चरिंग, इंपोर्ट, स्‍टोरेज, ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन, सेल्‍स और इस्‍तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी थी।