शिक्षक के बाइक में छात्रों ने लगाई आग

author-image
New Update
शिक्षक के बाइक में छात्रों ने लगाई आग

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चित्तरंजन देशबंधु विद्यालय (डीवी बॉयज) हिंदी मीडियम स्कूल के शिक्षक अवनि कुमार बेरा की मोटरसाइकिल में आग लगाने का आरोप स्कूल के ही 7 छात्रों पर लग रहा है। घटना में आग पर काबू पाने से पहले ही बाइक पूरी तरह से जल कर राख हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही चित्तरंजन पुलिस एंव आरपीएफ स्कूल पहुंच कर घटना की जाँच कर रहे है। घटना के बिषय में इतिहास के शिक्षिका अवनि कुमार बेरा ने स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र राहुल वाल्मीकि, राहुल कुमार यादव, मुन्ना साव, सुमित कुमार, आदित्य कुमार, सुजीत कुमार अविनाश राम पर आरोप लगाया है एंव पुलिस में छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है।


शिक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल सोमवार सुबह स्कूल के मुख्य गेट के समीप पेड़ के नीचे खड़ी कर वे स्कूल में पढ़ा रहे थे। शिक्षक ने छात्रों से प्रोजेक्ट जमा करने को लेकर पूछा उन्होंने ने सोमवार जमा करने के बजाए मंगलवार जमा करने की बात कही। उसी के कुछ देर बाद उनका बाइक जल रहा है ऐसी सूचना मिली, मौके पर पहुँचने पर उन्होंने ने देखा बाइक पूरी तरह से जल गया है। उन्होंने ने छात्रों पर आरोप लगाया कि इसे पहले भी आरोपि छात्रों ने स्कूल के एक शिक्षक को कम अंक देने पर हमला किया , स्कूल की दीवार एंव सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त किया है जिसके बाद उनके अभिभावकों को बुलाया गया था पर वे स्कूल में नही आये। उन्होंने ने बताया कि छात्रों में से एक छात्र बिना स्कूल ड्रेस के स्कूटी से भागता दिखा जिसे एक शिक्षक एंव गेट पर खड़े चौकीदार ने देखा है।वही मामले को लेकर पुलिस एंव आरपीएफ जाँच कर रही है। जबकि घटना के बाद स्कूल के अन्य छात्रों के अभिभावकों का आरोप है कि कुछ उदण्ड छात्रों की वजह से स्कूल के अन्य छात्र भी प्रभावित हो रहे है।