टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के इकड़ा स्थित राइट इंटरगेटेड स्पॉन्ज एंड पावर लिमिटेड कंपनी में मंगलवार सुबह के करीब 10 बजे चार बार तेज धमाके के आवाज हुई, जैसे बॉयलर की चिमनी फट गई। इस आवाज से औद्योगिक क्षेत्र मैं अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों तक खबर पहुंची। इलाके के लोग कंपनी के गेट के सामने जमा हो गए। उसके बाद जब कंपनी का गेट खुला तो स्थानीय लोगों ने आईएनटीटीयूसी के स्थानीय नेताओं को सूचना दी। खबर मिलने के बाद श्रमिक संगठन के नेताओं ने जब कंपनी मुख्यालय के सामने आए तो उन्हें भी कंपनी प्रबंधन ने अंदर जाने के लिए रोक दिया। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन का नेताओं और स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। नेताओं और कर्मचारियों को कंपनी में प्रवेश करने की अनुमति है। इस संबंध में आईएनटीटीयुसी नेता असीम चटर्जी अंदर सब कुछ देखकर बाहर आए और कहा कि हमें ब्लास्टिंग की खबर मिली। हम कंपनी के अंदर गए और देखा कि ब्लास्टिंग की घटना सच थी लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ पर बड़ी घटना हो सकती थी। उनका कहना था कि यह घटना प्रबंधन की लापरवाही से हुई है।
लेकिन इस घटना के संबंध में स्थानीय श्रमिकों में काफी दहशत है क्योंकि जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में छोटे बड़े विभिन्न कारखाने हैं प्रबंधन अक्सर इस तरह की घटना को दवा देती है और सैनिकों को डराया धमकाया जाता है ताकि इस तरह की घटना कारखाने के बाहर ना जाए यही वजह है कि जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्ना कारखाने सरकारी नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए कारखाने चला रहे हैं उनको श्रमिकों की सुरक्षा से कोई चिंता नहीं सिर्फ मजदूरों के गला गोटा जा रहा है । अब सवाल उठत है कि श्रमिकों को कब तक इस तरह बड़े-बड़े कारखाने शोषण करती रहेगी ।