स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज गुरुवार को अहम बात कही। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी भारत की एक ऐसी पूंजी है जिस पर न तो कोई मोलभाव किया जा सकता है और न ही इस पर समझौता किया जा सकता है। इससे किसी भी प्रकार की छेड़खानी देश की संप्रभुता और समानता के साथ समझौता करने के समान होगा।