फीफा वर्ल्ड कप के लिए कई सारे बेहतरीन स्टेडियम को किया गया तैयार

author-image
New Update
फीफा वर्ल्ड कप के लिए कई सारे बेहतरीन स्टेडियम को किया गया तैयार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर 2022 से होगा। फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड होती है। कतर ने इस पर काफी काम किया है और वर्ल्ड कप के लिए कई सारे बेहतरीन स्टेडियम को तैयार किया है। आठ अलग-अलग स्टेडियम में कुल मिलाकर 65 मैचों का आयोजन होगा। पहले मैच का आयोजन अल बायत स्टेडियम में होगा जिसकी कैपेसिटी 60,000 दर्शकों की है। इस मैदान में ग्रुप स्टेज के पांच मुकाबले खेले जाएंगे और तीन नॉकआउट स्टेट मैचों का भी आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य स्टेडियम की बात करें तो उसमें अल जैनब स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, स्टेडियम 974 और अल थुमाना स्टेडियम हैं। इन मैदानों में भी ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे।