"पाशे आछि" अभियान: पुरे श्रीपुर इलाके में 74 सीसीटीवी कैमरा लगाएं गए

author-image
New Update
"पाशे आछि" अभियान:  पुरे श्रीपुर इलाके में 74 सीसीटीवी कैमरा लगाएं गए

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: "पाशे आछि" अभियान के तहत श्रीपुर फाड़ी में गुम हुए लोगों के मोबाइल फोन ढुनकर पुलिस ने वापस किया। साथ ही पुरे श्रीपुर इलाके में कुल 74 सीसीटीवी कैमरा लगाएं गए। इस दिन श्रीपुर फाड़ी में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठनम के हाथों से फाड़ी में एक नये आयो कार्यालय एवं एक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया।

ऐसे तो आए दिन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के द्वारा गरीब लोगों के लिए कुछ न कुछ किया ही जा रहा है। इसी क्रम में आज भी श्रीपुर इलाके के कई आशा असहाय लोगों को व्हीलचेयर एवं वैशाखियां बांटा गयी। जिसमें एक बच्चे को व्हीलचेयर एवं तीन जन को वैशाखी दी गई।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठनम, डीसी सेंट्रल एस कुलदीप सुरेश, एसीपी सेंट्रल श्रीमानतो बनर्जी, जामुड़िया थाना के प्रभारी राहुल देव मंडल, श्रीपुर फाड़ी के प्रभारी एसके रियाजुद्दीन, केंदा फाड़ी प्रभारी सुकांता दास के अलावा पुलिस के कई अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।