कहां गायब हो गए चीन के राष्ट्रपति?

author-image
New Update
कहां गायब हो गए चीन के राष्ट्रपति?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 16 सितंबर को उज्बेकिस्तान में हुई एससीओ बैठक में शी जिनपिंग को आखिरी बार देखा गया। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। चीन की मीडिया में भी उनको लेकर कोई खबर नहीं जारी की जा रही है। जिनपिंग को लेकर अभी तीन बातें सामने आ रहीं हैं। विदेश यात्रा से लौटने के बाद शी जिनपिंग क्वारैंटीन हो गए हैं। चीन में कोरोना से जुड़े नियम सख्ती से लागू होते हैं। ऐसे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुद इसका पालन कर रहे होंगे। यही कारण है कि वह इन दिनों किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल हो रहे। हालांकि, इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री भी पहुंचे थे, लेकिन वह चीन आने के बाद कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं।