New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के अलग-अलग राज्यों में अक्तूबर 2022 महीने में बैंक की कब-कब छुट्टियां हैं। वैसे यहां ये भी जान लीजिए कि इस बार बैंक 21 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, ये अलग-अलग जगह के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियां हैं।
1 से लेकर 4 अक्तूबर तक
1 अक्तूबर को अर्धवार्षिक क्लोजिंग के कारण सिक्किम में और 2 अक्तूबर को गांधी जयंती होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 3 अक्तूबर को दुर्गा पूजा यानी महा अष्टमी है, इसलिए बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल, सिक्किम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
दूसरी तरफ 4 अक्तूबर को दुर्गा पूजा और शंकरदेव के जन्मोत्सव की वजह से सिक्किम, उड़ीसा, केरल, बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, बिहार और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
5, 6, 7 और 13 अक्तूबर
5 अक्तूबर को दशमी यानी दशहरा और शंकर देव जन्मोत्सव होने की वजह से मणिपुर को छोड़कर पूरे देशभर मैं बैंकों में कामकाज नहीं होगा और उनकी छुट्टी रहेगी। साथ ही 6 और 7 अक्तूबर को गंगटोक में दुर्गा पूजा की वजह से बैंक की छुट्टी रहेगी।
13 अक्तूबर को करवा चौथ है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
14, 18, 24 और 25
14 अक्तूबर को जम्मू और श्रीनगर में, 18 अक्तूबर को कटि बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 अक्तूबर को हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक को छोड़कर देश के अन्य जगहों पर काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 25 अक्तूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा की वजह से हैदराबाद, गंगटोक, इम्फाल और जयपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
26, 27 और 28 अक्तूबर
26 अक्तूबर को भाई दूज है, जिसके कारण लखनऊ, बेंगलुरू, बेलापुर, शिमला, गंगटोक, अहमदाबाद, जम्मू, कानपुर, मुंबई, नागपुर, शिलांग और देहरादून, में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
27 अक्तूबर को भाई दूज/चित्रगुप्त की वजह से कानपुर, लखनऊ, गंगटोक और इम्फाल में, जबकि 28 अक्तूबर को डाला छठ और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की वजह से पटना, रांची और अहमदाबाद, में बैंक बंद रहेंगे।
Sikkim
UTTAR PRADESH
Kerala
Bank Holidays
bengal
assam
Karnataka
JHARKHAND
Bank Holiday
durgapuja
orissa
Maharashtra
bank
bihar