कल से दर्शक स्टेडियम में आकर ले पाएंगे कबड्डी के रोमांचक मुकाबले

author-image
Harmeet
New Update
कल से दर्शक स्टेडियम में आकर ले पाएंगे कबड्डी के रोमांचक मुकाबले

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: 8 अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग नौवां सीजन का आगाज होने वाला है। सीजन के शुरुआत के तीन दिनों में ट्रिपल हेडर के साथ ग्रैंड ओपनिंग होगी। इस बार की खास बात है कि दर्शक स्टेडियम में आकर लीग का मजा ले सकते है, जो कि कोविड महामारी के चलते पिछले कुछ सालों से नही हो पा रहा था। टूर्नामेंट का पहला चरण बेंगलुरु और दूसरा चरण पुणे में खेला जाना हैं। बता दें प्रो कबड्डी के नौवें सीजन में कुल 12 टीमें आपस में खेलकर खिताब के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इन टीमों में बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायटर्स, पुणेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, तेलेगु टाइटंस, यू मुंबा, और यूपी योद्धा शामिल हैं।