एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और जर्मनी के विदेश मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पलटवार किया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि ऐसे बयान आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और इसके पीड़ितों के साथ बड़ा अन्याय करते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘वैश्विक समुदाय के सभी गंभीर और कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों की खास तौर से सीमा पार से जारी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को खत्म करने में अहम भूमिका और जिम्मेदारी है। भारत का केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर दशकों से इस तरह के आतंकवादी अभियान का खामियाजा भुगत रहा है, जो अब भी जारी है। वहां और भारत के अन्य हिस्सों में विदेशी नागरिक भी इस आतंकवाद का शिकार होते रहे हैं।