मेयर ने प्रखंड के लक्ष्मी पूजा मंडप का किया दौरा

author-image
New Update
मेयर ने प्रखंड के लक्ष्मी पूजा मंडप का किया दौरा

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बंगाली पूजाओं में से एक कोजागरी लक्ष्मी पूजा है जो दुर्गापूजा के बाद आता है। इस पर्व में सभी लोग परिवार की सुख-शांति के लिए माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करते है। वही बीते रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में लक्ष्मी पूजा का माहौल देखने को मिला। सोमवार आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय लक्ष्मी पूजा के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मंडप में पहुँचे। उन्होंने सामडी, बोलकुंडा, अंगरिया, एथोरा में लक्ष्मी पूजा मंडप का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ने सभी लोगो अच्छे स्वास्थ्य एंव सुख-शांति की कामना की और सभी को दशमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक के साथ जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष तृणमूल भोला सिंह व ललित दास, समादी पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, समाज सेवी स्वपन मंडल समेत अन्य मौजुद थे।