स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में डांस वीडियो बनाकर फिल्मी गानों से जोड़कर रील बनाने को लेकर मामला गर्मा गया है। पुजारियों ने वीडियो सामने आने के बाद आपत्ति जताई है। कलेक्टर ने भी जांच की बात कही है। मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो बनाने के मामले पहले भी आए हैं। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। कुछ सेकेंड की रील वायरल हो रही है। इसमें एक युवती गर्भग्रह में बाबा महाकाल का अभिषेक करती नजर आ रही है तो दूसरी युवती मंदिर परिसर में नाचते नजर आ रही है। महाकाल मंदिर में डांस के वीडियो शूट करने पर पुजारियों ने भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि फिल्मी गाने-डांस के वीडियो को मंदिर से जोड़कर बनाना आपत्तिजनक है। मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियो बार-बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है।