पूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण

author-image
New Update
पूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज : सालानपुर ब्लॉक के जेमहारी गेट स्थित जेमहारी सर्वजनिक काली पूजा कमेटी के तत्वावधान में काली पूजा एंव दीपावली के पावन अवसर पर बाराबनी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मुकुल उपाध्याय एंव प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह के हाथों करीब 200 जरुरतमंद बच्चों व महिलाओं को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को खीर, हलुआ भोग वितरण किया गया।इस मौके पर कमेटी के सदस्य, बाबई पुइतांडी, सुमन विश्वास, अनूप सिंह, माइकल दास मौजूद रहे।