स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली नगर निगम चुनाव के ठीक पहले ठगी के डॉन सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उसने दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पर प्रोटेक्शन मनी और पार्टी में पद दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया है। सुकेश के इन आरोपों से दिल्ली की राजनीति का माहौल गरम हो गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन उससे जेल में सुरक्षा देने के नाम पर ‘उगाही’ कर रहे थे। पार्टी ने इस मामले की जांच करते हुए सत्येंद्र जैन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।